आज पीएम मोदी इस देश के लिए होंगे रवाना
भारतीय मजदूरों से भी करेंगे मुलाकात
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत तथा कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के लिए आज खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यह चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी।
पीएम मोदी अपनी इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही वो भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिकों के आवास वाले एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
पीएम मोदी कुवैत के किंग (अमीर) शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर देश का दौरा कर रहे हैं. अमीर से मुलाकात के अलावा वह कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे. ये बैठकें दोनों पक्षों को व्यापार, इंवेस्टमेंट, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने में मदद करेंगी।