प्रधानमंत्री Narendra Modi आज से जायेंगे 5 दिवसीय विदेशी दौरे पर
AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे PM मोदी
चंडीगढ, 10 फरवरी: (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को फ्रांस और अमेरिका की हाई-प्रोफाइल यात्रा पर रवाना होंगे, जिसमें उनका पहला पड़ाव फ्रांस होगा। यह यात्रा 10-13 फरवरी तक चलेगी और इसमें कई महत्वपूर्ण कूटनीतिक कार्यक्रम शामिल होंगे, जिसमें AI शिखर सम्मेलन, सीईओ गोलमेज सम्मेलन और रक्षा तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण चर्चाएं शामिल हैं।
10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुँचने पर, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा सरकार और राष्ट्राध्यक्षों (HoGs/HoSs) और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।
अगले दिन, 11 फरवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। शिखर सम्मेलन में AI के सार्वजनिक हित, कार्य का भविष्य, नवाचार, AI में विश्वास और AI के वैश्विक शासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीन के उप प्रधानमंत्री डिंग ज़ुएक्सियांग भी शामिल होंगे। AI एक्शन समिट 2023 और 2024 में यूके और दक्षिण कोरिया में आयोजित इसी तरह के वैश्विक मंचों के बाद हो रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान, फ्रांस से एआई में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए आगे की पहल का प्रस्ताव करने की उम्मीद है, जिसमें वैश्विक समन्वय बढ़ाने के लिए एआई फाउंडेशन का निर्माण भी शामिल है।