देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी
PM मोदी ने किसान सम्मान की 17वीं किस्त जारी की
कुल इतने हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर
चंडीगढ, 19 जून (विश्वकप) प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे। उन्होंने वाराणसी में आयोजित एक समारोह के दौरान किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त जारी की। पीएम ने कार्यक्रम में एक बटन दबाकर डॉयरेक्ट ट्रांसफर के ज़रिए 9 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हज़ार किश्त डिजिटली ट्रांसफर की है।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में कुल 20 हजार करोड़ रुपये की राशि को डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी करने के बाद शाम 7 बजे के करीब पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी हुई थी उसके बाद से देशभर के करोड़ों किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था। उनका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है।
इस योजना के तहत 20,000 रुपए करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए हैं। इसे 1 फरवरी 2019 को शुरु किया गया था और अबतक इसकी 16 किस्तें किसानों को जारी कर दी गई हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए केवाईसी प्रोसेस ज़रुरी कर दिया गया है।