PM मोदी का यूक्रेन दौरा आज से शुरू
चंडीगढ, 23 अगस्त (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से उनकी मुलाकात होनी है. दुनिया को उम्मीद है कि शायद यहां से रूस-यूक्रेन वॉर खत्म होने का कोई संदेश आए।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे।इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि करीब तीन दशक पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी।
दो हफ्ते पहले यूक्रेन की सेना ने आश्चर्यजनक तरीके से रूस पर करारा वार किया और एक के बाद एक गांवों को कब्जे में करती चली गई. तब जेलेंस्की ने कहा था, हमारी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 10 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, तब जलेंस्की ने कब्जा करने वाले गांवों का नाम नहीं बताया था. लेकिन ये जरूर कहा था कि उनके कमांडर बहुत दिनों तक इस इलाके में नहीं रहेंगे. वो चाहते हैं कि इस इलाके को बफर जोन बना दिया जाए, ताकि मास्को से आने वाली मिसाइलें उनके इलाके में आकर न गिरें. इसके लिए हमने कुछ इलाकों पर कब्जा किया है. फिर हम इसे खाली करके पीछे चले जाएंगे.