PM नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना
मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा-PM मोदी
चंडीगढ, 21 अगस्त (विश्ववार्ता) ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा।’
यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। प्रधानमंत्री ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा, “पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब हमारे राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ है। पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है। लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और मजबूत बनाती है।” वह भारत और पोलैंड के बीच साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए अपने पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वहां जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे। पोलैंड की अपनी यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा करेंगे, जो 1992 में द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा होगी।