Lottery Ticket: प्लंबर की चमकी किस्मत बना करोड़पति
खुशी ऐसी कि रातभर नहीं सोया, बोला- पहले घर बनाऊंगा
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। हरियाणा के सिरसा में कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है। सिरसा में पेशे से प्लंबर मंगल सिंह की डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। मंगल सिंह व उसका परिवार इस खुशखबरी को सुनकर खुश है। बुधवार का मंगल सिंह व उसके परिवार ने मिठाई बांटकर व ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया।
लॉटरी जीतकर सिर्फ 200 रुपए में करोड़पति बनने वाले प्लंबर का नाम मंगल बताया जा रहा है। मंगल की 1.50 करोड़ की लॉटरी लगी है। मंगल अपने परिवार के साथ सिरसा के खैरपुर इलाके में किराए के मकान में गुजर-बसर कर रहा था। परिवार में मंगल की पत्नी और छोटी बेटी है। प्लंबर का काम करके परिवार का गुजारा होता था। लेकिन अब जब मंगल लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया है तो उसका कहना है कि, वह लॉटरी के पैसों को दान-पुण्य के कामों में खर्च करने के साथ अपने लिए अच्छा घर बनवाएगा। साथ ही इन पैसों से अपने काम को और एडवांस करेगा। इसके अलावा वह लॉटरी के पैसों को अपनी बेटी को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने पर खर्च करेगा।
मंगल बोला- फोन आया तो सारी रात नींद नहीं आई
मंगल ने करीब 4 दिन पहले 200 रुपये की पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इस लॉटरी का रिजल्ट 3 दिसंबर रात 8 बजे निकलना था। वहीं जब 3 दिसंबर को लॉटरी का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो मंगल की किस्मत पलट चुकी थी। रिजल्ट में मंगल के लॉटरी नंबर पर 1.50 करोड़ रुपये का पहला इनाम लगा। जिसके बाद जब लॉटरी एजेंट ने मंगल को फोन कर इनाम लगने की जानकारी दी तो लॉटरी लगने की बात सुनकर उसको एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ। वह हक्का-बक्का था कि, लॉटरी हजार या लाख की नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ की लगी है। उसे यह कभी नहीं पता था कि ये लॉटरी की टिकट उसे करोड़पति बना देगी। इस खुशी के मारे पूरा परिवार रात भर नहीं सोया।
3-4 साल से ले रहा था लॉटरी टिकट
मंगल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने पर वह खुशी बयां नहीं कर सकता है। उसका पूरा परिवार खुश है। मंगल ने बताया कि, जब लॉटरी एजेंट ने रात में 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने की बात कही तो मैं यकीन नहीं कर पाया। लॉटरी लगने की खुशी से मैं और मेरा परिवार सारी रात नहीं सोया। मंगल ने बताया कि, मुझे घबराहट हो रही थी। मैं लॉटरी जीतने की खुशी में हक्का-बक्का था। मंगल ने जानकारी दी कि, मैं पिछले 3-4 साल से लगातार लॉटरी टिकट ले रहा था। अब जाके भगवान ने सुन ली। मैं इतना पैसा तो उम्र भर नहीं कमा पाता। कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी करोड़पति बन पाउंगा।
मंगल की पत्नी ने कहा- बेटी का भविष्य अच्छा हो जाएगा
मंगल सिंह की पत्नी वंदना ने कहा कि पिछले कई सालों से पति लॉटरी खरीद रहे थे। अब डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है। वंदना ने बताया कि, पति के प्लंबर के काम से परिवार का गुजारा चल रहा था। पति की इतनी कमाई हो जाती थी कि घर अच्छे से चल जाता था लेकिन बचता कुछ नहीं था। मंगल की पत्नी वंदना का कहना है कि 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने से वो अपने लिए घर बनवाने और अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे। साथ ही कुछ दान भी करेंगे।
कभी भी गुलजार हो सकती है जिंदगी
देशभर में लॉटरी के नाम पर हमेशा एक नई उम्मीद और उत्साह होता है, लेकिन जब लॉटरी निकलने की खुशखबरी किसी परिवार तक पहुंचती है, तो खुशी कई गुना बढ़ जाती है। इससे यह भी साबित होता है कि कि जिंदगी कभी भी बदल सकती है। जीवन में कभी भी अच्छे दिन आ सकते हैं। यहां एक कहावत याद आती है कि, देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के। वह देता नहीं बल्कि लुटाता है।