Chandigarh News:PGI में 24 घंटे डायग्नोस्टिक सेवाओं के प्रस्ताव को मंजूरी
पीजीआई में सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत
सुरक्षा का अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे पूर्व सैनिक
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्ववार्ता) पीजीआई में नए साल की शुरुआत सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ होगी। साथ ही नया साल मरीजों के लिए राहत भरा होगा। इसके लिए भी वित्त समिति की स्वीकृति के बाद संस्थान में 24 घंटे सातों दिन जांच की सेवाएं उपलब्ध कराने पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यह दोनों बदलाव संस्थान ने नजर आएंगे। आगामी न्यूरो साइंस सेंटर और मदर एंड चाइल्ड सेंटर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 300 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भर्ती का निर्णय लिया गया है। इन कर्मियों में विशेष रूप से सेना के पूर्व सैनिक शामिल होंगे। यह पहल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ अनुशासन और जिम्मेदारी का नया मानक स्थापित करेगी।
वहीं, इन सुरक्षाकर्मियों से न्यूरोसाइंस सेक्टर और मदर चाइल्ड सेंटर के संचालन में भी महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। यह दोनों सेंटर 2025 में शुरू किए जाने हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करके यहां आने वाले मरीजों व कार्यरत लोगों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त समिति ने सैद्धांतिक रूप से 24 घंटे डायग्नोस्टिक सेवाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होने से मरीज को राहत मिलेगी, लंबित जांच की संख्या कम होगी। वहीं, मरीज की संतुष्टि को बढ़ावा मिलने के साथ ही उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा
संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने कहा कि ये पहल न केवल संस्थान की सुरक्षा और सेवा क्षमताओं को बढ़ाएंगी, बल्कि हमें चिकित्सा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी। यह संस्थान को एक अग्रणी चिकित्सा केंद्र के रूप में और सुदृढ़ करेगा।