पंजाब के लाेगाें काे महंगाई का एक और झटका
चंडीगढ़, 5 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया गया हैं, जिसमें फैसला लिया गया हैं। इन फैसलाें में पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिस कारण अब पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा मिलेगा। बता दें, पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया गया हैं।
पंजाब में आज सुबह पेट्रोल की कीमत 96.82 प्रति लीटर था, जो बढ़कर 97.43 रुपए हो गया। डीजल की कीमत 87.11 प्रति लीटर थी, जो बढ़कर 88.03 रुपए हो गई हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं और अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राजस्व में बढ़ोतरी करने के मकसद से आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह फैसला लिया है, ताकि पंजाब के लोगों तक फ्री की सेवाएं आसानी से पहुंच सके। उन्हाेंने कहा कि ईंधन की कीमतों पर वैट बढ़ाने से सरकारी खजाने को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से क्रमश: 392 करोड़ रुपए और 150 करोड़ रुपए मिलेंगे।