देशभर मे जानिये आज Petrol-Diesel के दाम
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
चंडीगढ़, 8 अक्टूबर (विश्ववार्ता) देश भर में आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी है। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस दाम से मिल रहा है।
बता दें कि आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं। जिसके मुताबिक, जिसके मुताबिक, बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। वहीं, कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल सस्ता भी हुआ है। इसके अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। यहां पेट्रोल का दाम 48 पैसे बढक़र 107.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे बढक़र 94.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढक़र 104.19 रुपये और डीजल 29 पैसे बढक़र 90.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तामिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं।