Kisan नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से संबंधित याचिका पर फैसला आज
चंडीगढ़, 27 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के मामले में आज गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया जा सकता है।
किसान नेता गुरमुख सिंह ने याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था कि डल्लेवाल को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। यह हिरासत किसानों के आंदोलन को दबाने और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों में डर पैदा करने का प्रयास है, जो संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति सभा और संघ बनाने के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका पर जारी नोटिस के जवाब में सरकार ने बताया कि डल्लेवाल ने अपनी इच्छा से पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना था।