दिवाली पर्व को लेकर पंचकूला पुलिस और फायर कर्मियों की छुट्टियां की रद्द
शहर में कुल इतनी जगह लगाये गये नाके
wचंडीगढ़, 31 अक्टूबर (विश्ववार्ता) दिवाली के पर्व को लेकर पंचकूला पुलिस और फायर कर्मचारियों की तीन दिन छुट्टी पूरी तरह से कैंसल कर दी गई है। पुलिस की आरे से शहर के 12 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। वहीं थाना और चौकी पुलिस की ओर से भी सेक्टरों में गश्त की जा रही है। इसके अलावा लोगों के बचाव के लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पंचकूला क्राइम और ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त वीरेंदर सांगवान ने बताया कि शहर की मार्केट और बाहरी एरिया में नाके लगाकर मॉनिटरिंग की जा रही है।
यह नाका सेक्टर -5 बेला विस्टा, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, सेक्टर -20, सेक्टर -8, 9, 11 सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए हैं। पुलिस उपायुक्त ने जिला में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी थाना पुलिस चौकी प्रभारी अपने-अपने एरिया में पेट्रोलिंग करें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। इसके अलावा निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने, शराब पीने, चोरी व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। डीसीपी के अनुसार मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राइडर व पीसीआर टीमें मुस्तैदी रहेंगी। डीसीपी ने दिवाली और त्योहार के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल को अलग से तैनात किया है, ताकि किसी भी प्रकार से अनहोनी न हो।
डीसीपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर किसी अंजान वस्तु को न छुएं। कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु नजर आती है तो तुरंत डायल 112 पर सूचित करें।