कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच PCS-PRE परीक्षा शुरू
पुलिस-प्रशासन अलर्ट
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) utar प्रदेश पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर शासन की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। तमाम जिलों में परीक्षा पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है। प्रदेश के 75 जिलों के कुल 1331 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। हर कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
महिला एवं पुरुष पुलिस कांस्टेबल तैनात-
मुरादाबाद जनपद में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 29 परीक्षा केंद्रों पर 12846 अभ्यर्थी दो पाली में परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर जनपद में 15 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और तकरीबन 200 महिला एवं पुरुष पुलिस कांस्टेबल तैनात किये गए है। पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रशासन अलर्ट मोड पर प्रशासन-
पीसीएस की परीक्षा को लेकर मुरादाबाद जिले में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 29 परीक्षा केंद्रों पर 12846 अभ्यर्थी दो पाली में परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर जनपद में 15 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और तकरीबन 200 महिला एवं पुरुष पुलिस कांस्टेबल तैनात है। पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का लिया जाएगा।
मजिस्ट्रेटों की परीक्षा केंद्रों पर लगी डय़ूटी-
वहीं जाैनपुर जनपद के 34 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित हो रही है। दोनों पालियों में कुल 15744 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया है। 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 4 जोनल मजिस्ट्रेटों की परीक्षा केंद्रों पर डय़ूटी लगाई गई है। दो पालियों में कुल 3848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।