Punjab: रेल यात्री कृपया ध्यान दें..
इस वजह से दिसंबर से फरवरी तक कुल इतने ट्रेनें रहेगी रद्द
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
चंडीगढ़, 29 सिंतबर (विश्ववार्ता) रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है पंजाब में उत्तर रेलवे ने आगामी सर्दी व कोहरे के दिनों में विभिन्न रूट पर अप डाउन की करीब 22 यात्री ट्रेनों को रद्द रखने की घोषणा की है। रद्द की गई ट्रेनें जम्मू, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए चलती हैं।
सभी ट्रेनें उनकी राज्यों में अप डाउन के लिए बनाई गई थी। इसके अलावा चार यात्री ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त व 02 यात्री ट्रेनों के फेरों की संख्या कम करने की योजना है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन का नाम/ट्रेन नंबर / कब से कब तक
1) चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ सुपरफास्ट (12241/12242) 01
दिसंबर से 28 फरवरी/ 02 दिसंबर से 03 मार्च 2) कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कालका एक्सप्रेस
(14503/14504) 0 03 दिसंबर से 28 फरवरी/ 04 दिसंबर से 01 मार्च 3) अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस (14505/14506) 01 दिसंबर से 28 फरवरी / 02 दिसंबर से 101 01 मार्च
4) ऋषिकेश-जम्मू तवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605/14606) 02 दिसंबर से 24 फरवेरी/ 01 दिसंबर से 23 फरवरी
5) लाल क-अमृतसर-लाल कुआ एक्सप्रेस (14615/14616) 07 दिसंबर से 22 फरवरी/ 07 दिसंबर से 22 फरवरी
6) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 03 दिसबर से 02 मार्च / 01 दिसबर से 28 फरवरी
7) चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14629/14630) 02 दिसंबर से 01 मौर्च / 01 दिसंबर से 28 फरवरी