Parliament Winter Session : शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन
संसद में एक बार फिर हंगामे के आसार
प्रियंका गांधी सांसद पद की लेंगे शपथ
संसद में आज पहली बार एक साथ नजर आएंगे गांधी परिवार के तीन सदस्य
चंडीगढ,28 नवंबर (विश्ववार्ता) संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो गया है. ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। वायनाड लोकसभा उपचुनाव जीतने वालीं प्रियंका गांधी वाड्रा और नांदेड़ लोकसभा सीट उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण सदन में सांसद पद की शपथ लेंगे।
सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया था। विपक्ष ने यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा भी उठाया था। राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा था कि अडाणी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। उन्हें जेल में होना चाहिए। मोदी सरकार उन्हें बचा रही है।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन खूब हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विपक्ष कुछ मुद्दों को लेकर आक्रमक है जिसके कारण पूरा सत्र हंगामेदार रह सकता है. अडानी और संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संसद में खूब हंगामा किया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित कर दी गई. अब ये कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीतने वालीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल और मां सोनिया गांधी के साथ संसद में पहुंचेंगी। वे लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगी। लोकसभा सीट उनके भाई राहुल गांधी ने खाली कर दी थी. राहुल ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव जीता था. अपने पहले चुनाव में प्रियंका गांधी चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीती हैं. जीत का यह अंतर वायनाड से उनके भाई की लोकसभा चुनाव में जीत के अंतर से काफी अधिक है।
प्रियंका गांधी अब उन सांसदों की सूची में शामिल हो जाएंगी, जिनके परिवार का कम से कम एक सदस्य संसद के किसी भी सदन में है।
सोनिया गांधी ने 2024 का लोकसभा चुनाव रायबरेली से नहीं लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद वे राज्यसभा के लिए चुनी गईं. उनके बच्चे राहुल और प्रियंका अब लोकसभा में बैठेंगे. यानी मां संसद के उच्च सदन में और बेटा और बेटी निचले सदन में बैठेंगे।