![](https://wishavwarta.in/hindi/wp-content/uploads/2025/02/parliment-300x169.jpg)
Parliament Budget Session: अमेरिका से भारतीयों की वापसी पर संसद में जोरदार हंगामा
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) संसद में आज बजट सत्र का पांचवां दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी अब दोबारा कार्रवाई शुरू हुई है वहीं लोकसभा में भी अमेरिका से लौटे प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे।
बता दें कि जब गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों ने इस मामले को जोरशोर से उठाया। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया और सरकार से इस पर जवाब की मांग की। विपक्ष को शांत कराते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरलना ने कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बिरला ने यह भी कहा कि यह विदेश नीति से जुड़ा मामला है और यह दूसरे देश का विषय है, लेकिन भारत सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है।