
पीएम मोदी आज करेंगे छात्रों से ‘Pariksha Pe Charcha,
PM ने ट्वीट करके दी जानकारी
सोशल मीडिया पर होगा प्रसारित
चंडीगढ, 10 फरवरी: (विश्ववार्ता)पीएम नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण आज यानी 10 फरवरी 2025 को होने वाला है। परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा की तैयारी, स्ट्रेस मैनेजमेंट और पर्सनल डेवलपमेंट पर टिप्स देंगे। पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें वे दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों से परीक्षा के तनाव पर बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ आइए हमारे एग्जाम वॉरियर्स को परीक्षा के तनाव से उबरने में मदद करें। आज 10 फरवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा जरूर देखें।‘
इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा के लिए 3.15 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा 19.80 लाख शिक्षक और 5.20 लाख अभिभावक पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस साल के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 36 छात्रों का चयन किया गया है। ये छात्र राज्य/केंद्र शासित शिक्षा बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों में पढ़ते हैं।
परीक्षा पे चर्चा 2025 का प्रसारण कई प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम ऑफिस आदि के सोशल मीडिया अकाउंट पर किया जाएगा। वहीं छात्र, शिक्षक और अभिभावक दूरदर्शन समेत कई चैनलों पर परीक्षा पे चर्चा 2025 देख सकते हैं। कुछ स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा 2025 के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है।