पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन भारत ने नाम किए दो पदक
निषाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल
चंडीगढ़, 2 सिंतबर (विश्ववार्ता) पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन रात भारत भारत ने दो पदक अपने नाम किए। निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता। वह 2.04 मीटर जंप के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, प्रीति पाल ने महिला की 200 मीटर रेंस में कांस्य पदक जीता बैंडमिंटन मेंस में सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, महिलाओं में मनीषा रामदास और नित्या श्रीसिवान सेमीफाइनल में पहुंची। कंपाउंड आर्चरी में राकेश कुमार कांस्य पदक मैच हार गए हैं। दस मीटर मिक्स्ड एयर राइफल में अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए।
अब सवाल है कि निषाद कुमार ने ये सब किया कैसे? तो उन्होंने भारत की ‘चांदी’ पुरुषों की T47 हाई जंप इवेंट में कराई. इस स्पर्धा में अपनी 2.04 मीटर की छलांग ने निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस तरह उन्होंने देश की झोली में 7वां मेडल डालने का काम किया।
भारत के निषाद कुमार ने जिस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, उसी इवेंट का गोल्ड मेडल USA के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स के नाम रहा. अमेरिकी हाई जंपर ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पैरालंपिक खेलों में USA के एथलीट का ये लगातार तीसरा गोल्ड है. निषाद ने हालांकि USA के हाई जंपर को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश की, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली और दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।