Panchayat elections, के लिए वोटिंग जारी
पोलिंग बूथों के बाहर लगी लंबी लाइनें
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (विश्ववार्ता) पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई. शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम को ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. पंचायत चुनाव के लिए तरनतारन की 573 में से 228 पंचायतों में मंगलवार को मतदान होगा.
एक घंटे में चुनाव नतीजे आ जायेंगे. यह जानकारी तरनतारन में चुनाव प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे डीसी परमवीर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि जिले भर में कुल 345 पंचायतों के लिए सहमति बन गयी है और चुनाव के लिए कुल 377 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनावी प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए करीब 3700 कर्मियों को तैनात किया गया है.
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक मुक्तसर में पुरुष मतदाताओं की संख्या 74942, महिला मतदाताओं की संख्या 67551 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या एक है। ब्लॉक मलोट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 56125 है। महिला मतदाताओं की संख्या 51121 तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या दो है.
ब्लॉक गिद्दड़बाहा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 51368 है। महिला मतदाताओं की संख्या 47195 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या सात है. लांबी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 61534 है. महिला मतदाताओं की संख्या 56492 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या तीन है.
इस प्रकार जिले में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 243969, महिला मतदाताओं की संख्या 222359 तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 13 है. इन चुनावों के लिए संबंधित जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 4.66 लाख 341 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने जिले के सभी ग्रामीण मतदाताओं से आज मतदान करने की अपील की है.