Panchayat चुनाव-2024, आज मतदान करने जा रहे है तो इन बातों का रखे विशेष ख्याल
कुल 14 दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर डाल सकते है अपना वोट
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (विश्ववार्ता) पंजाब मे आज 9 हजार 398 पंचायतों में सरपंच व पंच के पदों के लिए मतदान शुरू हो गया है। आप आप मतदान डालने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, मतदान के दौरान कोई शिकायत के साथ सबूत के तौर पर किसी भी तरह वीडियो सौंपता है, तो उसे भी एसडीएम को सौंपा जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि मतदान के लिए कुल 14 दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें दिखाकर लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें वोटर कार्ड के अलावा, आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा नौकरी कार्ड समेत अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
बता दें कि पंचायत चुनावों को लेकर गांव में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिसके तहत पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने गांव पंचायत कथलौर, बनीलोधी, तालोरियां, काटूरूचक ,मैरा कॉलोनी विभिन्न गांव का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ता लोगों को कहा कि के बिना डर ज्यादा से ज्यादा मतदान करके गांव के विकास के लिए अच्छा सरपंच चुने। ताकि गांव में विकास कार्य सही हो सके।
ब्लॉक की पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी अपने-अपने सामान को लेकर रवाना हुई। बीडीपीओ सुजानपुर जसवीर कौर तथा नोडल अधिकारी डीजे सिंह ने बताया कि ब्लॉक सुजानपुर की सभी पंचायत के लिए संबंधित आरो तथा उनकी टीमों को चुनाव करवाने हेतु सारा सामान मुहिया करवा दिया गया है।
चुनाव आयोग की निर्देशानुसार सभी पार्टियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी हरप्रीत कौर ने बताया कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।