Big Breaking News: Pakistan train hijack: पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली घटना
आर्मी का दावा – 120 यात्री बंधक
चंडीगढ, 11 मार्च (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर पडोसी देश पाकिस्तान से आ रही है कि पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर 120 यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। घटना बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुई, जहां क्वेटा से कराची जा रही ट्रेन को आतंकवादियों ने रोक लिया।
वही सूत्रो से खबर है कि घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंताएं जताई जा रही हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने pakistan सरकार से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
दावा किया जा रहा है कि उन्होंने धादर बोलन इलाके में जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया। इन पोस्ट्स में यह भी कहा गया है कि BLA ने चेतावनी दी है कि यदि Pakistan सैन्य ऑपरेशन शुरू किया गया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। हालांकि, ये दावे अभी तक स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं हुए हैं, और यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही घटना है जिसका आपने उल्लेख किया या कोई अलग घटना। आपने जो मस्तुंग जिले का जिक्र किया, वह धादर बोलन से भौगोलिक रूप से अलग है, लेकिन दोनों बलूचिस्तान प्रांत में ही स्थित हैं।