jammu kashmir चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान
चंडीगढ़, 19 सिंतबर (विश्ववार्ता)पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका देश जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर कांग्रेस इस बार साइलेंट है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र नहीं किया है. लेकिन बीते दिन राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की बात कही है।
ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा देशविरोधियों के साथ रही है. पाकिस्तान 370 पर कांग्रेस-NC के रुख का समर्थन कर रहा है. मालवीय ने कहा कि ऐसा कैसे कि पन्नू से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के पक्ष में दिखाई देती है?