Pakistan को रौंदकर Bangladesh ने रचा इतिहास
पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप,चौथे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश
चंडीगढ़, 4 सिंतबर (विश्ववार्ता)बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को छह विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अब आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की रेस से लगभग बाहर हो गई है जबकि बांग्लादेश ने अपनी स्थिति में सुधार कर लिया है।
डब्ल्यूटीसी के तीसरे सीजन का खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून 2025 तक ऐतिहासिक लंदन के लॉड्र्स मैदान पर आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में छठा स्थान हासिल कर लिया है. डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में बांग्लादेश ने पांच मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम को साथ ही तीन हार भी मिली है. बाांग्लादेश का जीत प्रतिशत 35.00 का है।वहीं, लगातार दो टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अब आठनें नंबर पर खिसक गई है. तीसरे चक्र में पाकिस्तान को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. टीम अब डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की रेस से लगभग बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज का भी बुरा हाल है और वो सबसे नीचे नौवें नंबर पर है।
याद दिला दें कि बांग्लादेश ने पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट की बड़ी हार का स्वाद चखाया था. वहीं अब दूसरे मैच में 6 विकेट की जीत से उसे ङ्खञ्जष्ट प्वाइंट्स टेबल में फायदा मिला है. चूंकि टेबल को प्वाइंट्स की प्रतिशतता के हिसाब से तैयार किया जाता है, जिसमें बांग्लादेश अब 45.83 प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर आ गया है. इस सूची में बांग्लादेश अब इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से भी आगे निकल गई है। नजमुल शांतो की कप्तानी वाली टीम ने चाहे पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया हो. मगर उसके लिए फाइनल की राह आसान नहीं है. कुछ हफ्तों में बांग्लादेश टीम भारत के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है, उसके बाद उसे अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यदि बांग्लादेश को खिताबी भिड़ंत की राह आसान करनी है तो अगली दोनों सीरीज जीतनी होंगी लेकिन यह बेहद मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है।