Punjab News: इस जिले के मैजिस्ट्रेट ने दिवाली, गुरपुर्व व अन्य त्यौहारो के लिए स्थान किये निर्धारित
आदेश न मानने पर होगी कडी कार्रवाई
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब के फिरोजपुर जिले से बडी खबर सामने आ रही है जहां जिला मैजिस्ट्रेट फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने दिवाली, गुरपुर्व, क्रिसमस और नए साल के त्यौहार पर पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किए हैं। उन्होंने बताया कि पटाखा विक्रेताओं द्वारा फिरोजपुर शहर में बाबा नामदेव चौक के पास पुड्डा पार्किंग ग्राऊंड (बैक साइड सैंट्रल जेल), फिरोजपुर कैंट में ओपन ग्राऊंड मनोहर लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ममदोट में स्टेशन बी.एस.एफ. ग्राऊंड ममदोट के पास।
इसके अतिरिक्त मल्लांवाला में ओपन ग्राऊंड सुखविंदर सिंह, सीनियर सैकेंडरी स्कूल, श्री गुरदास राम मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जीरा में ओपन ग्राऊंड और जीवन मल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के ओपन ग्राऊंड पटाखे बेचे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पटाखे केवल उन लाइसैंस प्राप्त विक्रेताओं द्वारा ही बेचे जा सकते हैं जिन्हें जिला मैजिस्ट्रेट, फिरोजपुर के कार्यालय द्वारा अस्थायी लाइसैंस जारी किया गया है।
जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि पटाखे बेचने के लिए आरजी लाइसैंस प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु फिरोजपुर जिले में प्राप्त कुल 38 आवेदनों में से 20 को प्रोविजनल लाइसैंस जारी कर दिए गए हैं और निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।