हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार आज
5 बार CM रहे ओपी चौटाला को अंतिम विदाई
तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह
हरियाणा के पांच बार के सीएम रहे ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी थी. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. वह 89 साल के थे. अब शनिवार दोपहर बाद सिरसा में उनके पैतृक चौटाला में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद प्रदेश में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के 5 बार सीएम रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उनके अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित कई बड़े लोग शामिल होंगे।
ओम प्रकाश चौटाला के भतीजे और इनेलो नेता आदित्य चौटाला ने कहा कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनका पार्थिव शरीर लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
सिरसा जिले के गांव चौटाला में एक जनवरी 1935 को जन्मे ओमप्रकाश चौटाला की हरियाणा ही देश के दिग्गज राजनीतिज्ञों में पहचान रही। उनके पिता चौधरी देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ ही देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे।