आज हरियाणा में रहेगा अवकाश
तीन दिन का राजकीय शोक
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके निधन पर सरकार ने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा. इसके अलावा शनिवार (21 दिसंबर) को हरियाणा में एक दिन का अवकाश रहेगा. हरियाणा सरकार ने यह आदेश पुलिस को भेज दिया है. इधर ओपी चौटाला के बेटे अभय और अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पार्थिव शरीर लेकर सड़क मार्ग से सिरसा रवाना हो गए. पार्थिव शरीर को सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर ले जाया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। इनके अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के अलावा भी कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।