Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज
ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की हुई शुरुआत
सिंधु-अचंत ने की भारतीय दल की अगुवाई
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता): पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी में हुई। इतिहास में पहली बार ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम के बाहर आयोजित की गई। 206 देशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने सीन नदी की लहरों पर नाव के सहारे 6 KM लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया।परेड में सबसे पहले ग्रीस का दल आया, क्योंकि इसी देश में ओलंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी। दूसरे स्थान पर रिफ्यूजी और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान रही। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। इसमें डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए।