Haryana में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही तबादलों की बाढ़
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता): हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के बीच सरकार ने मंगलवार को 103 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इसमें 12 IAS और 11 IPS के अलावा 67 HCS और 13 HPS अधिकारी भी शामिल हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. उनमें यूएलबी में सचिव, ईओ, एक्सईएन और एसडीओ समेत करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इस संबंध में सरकार ने देर रात आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार, 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन को ऑन प्रमोशन सीएमओ का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. नैन सहित 11 आईपीएस की नई पोस्टिंग ऑन प्रमोशन की गई है. ये ऑर्डर हरियाणा सीएमओ की ओर से जारी किए गए हैं सीएमओ में तैनात आईएएस सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याणा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 2001 बैच के आईएएस अमनीत पी कुमार को मतस्य पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उधर, सिरसा के ईओ अतार सिंह को झज्जर नगर पालिका भेजा गया है, जबकि झज्जर के ईओ कृष्ण कुमार यादव को मानेसर नगर निगम का चार्ज दिया गया है. मंडी डबवाली के ईओ राजिंदर सोनी को फतेहाबाद भेजा गया है, अंबाला सदर के ईओ रविंदर को नरवाना और फतेहाबाद के ईओ सुरेंद्र कुमार को मंडी डबवाली और सिरसा का चार्ज सौंपा गया है. इसके अलावा, कुंडली, थानेसर, रादौर और रतिया के एमई का भी तबादला कर दिया गया है।