लुधियाना जिले के विधायक की मौत के बाद अब इस नेता को सौंपी गई जिम्मेदारी
vidhan sabha स्पीकर संधवा ने जारी किया Notification
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) गत दिनो पंजाब के लुधियाना जिले विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी। वह लुधियाना पश्चिम के विधायक होने के साथ-साथ स्थानीय निकाय संबंधी कमेटी के सभापति भी थे। उनकी मौत के कारण ये पद खाली हो गए हैं। इसके मद्देनजर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विधायक मदन लाल बग्गा को स्थानीय निकाय कमेटी का सभापति नामजद किया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। मदन लाल बग्गा 2024-25 की शेष अवधि के लिए पंजाब विधानसभा की स्थानीय निकाय कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।