राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने Punjab के इस जिले मे मारा छापा
चंडीगढ़, 21 सिंतबर (विश्ववार्ता) केंद्रीय एजेंसी एन.आई.ए. ने एक बार फिर पंजाब में छापेमारी की है। केंद्रीय एजेंसी ने मोगा के बिलासपुर गांव में छापेमारी की है। हालांकि, यह छापेमारी किस मामले में की गई है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक एन.आई.ए. की टीम ने कुलवंत सिंह (उम्र 42 साल) पुत्र देव सिंह निवासी गांव बिलासपुर, थाना निहाल सिंह वाला, जिला मोगा के घर पर छापेमारी की है। कुलवंत सिंह रामपुरा साथ एक सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एन.आई.ए. ने खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों समेत कई अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की थी।
जानकारी के अनुसार, कुलवंत सिंह सोशल मीडिया पर खालिस्तान के संबंध में पोस्ट शेयर करता था। इसी मामले में एनआईए की टीम जांच कर रही है।