IPL-2025 : बेंगलुरु ने मुंबई को वानखेड़े में हराया
हार्दिक और तिलक ने मचाया धमाल
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (विश्व वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस म (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करके मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने घातक गेंदबाजी के दमपर मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर इस सत्र की तीसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या बढ़िया बोलिंग करते हुए इस मैच में 5 विकटें ली। 2015 के बाद यह आरसीबी की इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ पहली जीत है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए हैं। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए जबकि विग्नेश पुथुर को एक सफलता मिली। इस मैच में आरसीबी की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। उसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मैच संभाला। दोनों के बीच 52 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद किंग कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला और दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की। हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर में किंग कोहली को नमन धीर के हाथों कैच कराया। वह आठ चौके और दो छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। वहीं, कप्तान पाटीदार का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने पांच चौके और चार छक्कों की सहायता से 64 रन बनाए। जितेश शर्मा 40 और टिम डेविड एक रन बनाकर नाबाद रहे।
99 पर चार रन खो चुकी मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और तभी क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या पहुंचे। उन्होंने महज 15 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ महज 34 गेंदों में 89 रन की साझेदारी निभाई। पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट आउट होने वाले तिलक इस मैच में अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि, दोनों अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम हुए।