Punjab Latest News: इन जिलो मे लगातार पैर पसारती हुई यह बीमारी
प्रदेश में लगातार बढ़ते मरीज, अस्पतालो मे लगी लंबी लाईने
जारी हुई एडवाइजरी
चंडीगढ़, 8 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मोगा व मोहाली जिलो में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मोहाली जिले में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को 18 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 1231 तक पहुंच गई है।
फेज-6 सिविल अस्पताल की महामारी विशेषज्ञ हरमन कौर बराड़ ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य टीमें सक्रिय रूप से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने और अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। इसके अलावा जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखें ताकि मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त किया जा सके। यहां कहीं भी नालियों, गमलों, फ्रिज, टायर आदि में पानी भरा हो, उसे खाली करें। अगर खाली करना संभव नहीं हो तो उसमें काला तेल या मिट्टी का तेल डाल दें ताकि लारवा पैदा न हो। उन्होंने कहा कि लोग यदि सावधानी बरतें और स्वच्छता का ध्यान रखें तो डेंगू के फैलाव को काफी हद तक नियंत्रित किया सकता है।
वही मोगा जिले मे डेंगू के मरीजों की संख्या सौ को पार करते हुए 103 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष टीम बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित इलाकों में फागिंग करवाने समेत डेंगू मच्छर के लारवे को नष्ट कर रही है। अब तक शहरी क्षेत्र के 60 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 41 मरीज डेंगू पाजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों घरों में फागिंग करवाई जा रही है। इसके बावजूद भी लोगों की किसी हद तक लापरवाही के चलते डेंगू के केसो में बढौतरी हो रही है। डेंगू के पीडि़त एक मरीज मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल है,जबकि चार मोगा मेडीसिटी में इलाज करवा रहे है। एपीडोमोलियोजिस्ट डा.नरेश आमला ने बताया कि अब तक डेंगू के मरीजों की संखया 101 हो गई है। यही नहीं चिकनगुनिया की हुई जांच के दौरान 22 मरीज पीडि़त पाए गए है। जबकि मलेरिया के दो मरीज है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें घरों में जांच कर रही है। जांच के दौरान जहां पर डेंगू का लारवा मिला रहा है उसे मौके पर नष्ट किया जा रहा है। जिले में इस सीजन के दौरान अब तक पाए गए डेंगू के 101 मरीजों में से 41 गांवों व 60 डेंगू के मरीज शहरी क्षेत्र से है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू पीडितों के लिए एक अलग से कमरा बनाने समेत पूरे प्रबंध किए गए है । जिस प्रकार स्वास्थ्य लोगों को डेंगू के सीजन को ध्यान में रखते हुए खुद भी बचाव रखना होगा। जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए ब्रीड चेकर व सुपरवाइजर काम कर रहे हैं। विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में फागिंग और एंटी लारवा स्प्रे कर रही है।
सिविल सर्जन डॉ राजेश अत्री व जिला एपीडोमोलियोजिस्ट डा नरेश आवलां ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ तापमान कम होने के दौरान डेंगू का लारवा पनपने लगता है। ऐसे में डेंगू ,मलेरिया व चिकनगुनिया फैल सकता है। लोग स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कहीं भी खुले में पानी रुकने या जमा न होने दें।
डेंगू का मच्छर साफ पानी में तथा मलेरिया का गंदे पानी में पैदा होता है। पानी को पूरी तरह ढककर रखें। कूलर, शौचालय, रसोई आदि में जहां पानी रुका रहता है, वहां दिन में एक बार मच्छर भगाने का तेल स्प्रे करें। सिविल सर्जन डॉ राजेश शास्त्री और सीनियर मेडिकल अफसर डीआर सुखप्रीत बराड़ की ओर से की ओर से डेंगू चिकनगुनिया व मलेरिया को लेकर अलर्ट किया गया है और अपनी टीम में बनाकर जांच करने के साथ ही डेंगू और मलेरिया के लारवे को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को चेताया है कि अब मौसम का बदलाव हो चुका है,दिन के साथ रात का मौसम भी ठंडक भरा हो गया है। ऐसे में अपने घरों के आस पास वर्षा के पानी का जमावड़ा न होने देने के अलावा छत्तों पर पडे कबाड़,कूलर,फ्रीज की ट्रे समेत अन्य जल स्त्रोतों में भरे पानी को बहा दे ताकि वहां डेंगू का लारवा पैदा ही न हो।