Punjab News: जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को हाईजीन किट का वितरण
चंडीगढ 30 नवंबर (विश्ववार्ता) जिला रेड क्रॉस सोसायटी कपूरथला की चेयरपर्सन दुर्गेश पांचाल द्वारा सिविल अस्पताल कपूरथला में 117 के क़रीब दाखिल गरीब और जरूरतमंद मरीजों को हाईजीन किटें वितरित कीं गई।
आज यहां सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों को हाईजीन किट वितरण के अवसर पर श दुर्गेश पांचाल ने कहा कि इन किटों में मरीज और उनके परिवार द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं जैसे नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, टूथ पेस्ट, टूथब्रश, नारियल तेल, डिस्पोजेबल सेफ़्टी, सैनिटरी पैड आदि शामिल हैं। उन्होंने सभी दाखिल मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटने की कामना भी की।
उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों से भी अपील की कि वे अपना इलाज सही तरीके से कराएं और मुख्यधारा से जुड़कर नई जिंदगी की शुरुआत करने की अपील की।
इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी आर.सी. बिरहा, सहायक सिविल सर्जन डॉ. अनु रतन और एसएमओ डॉ. इंदु बाला मौजूद थें।