जोधपुर: 12 साल बाद जेल से बाहर आया Asaram
सेवकों ने किया स्वागत , की आतिशबाजी
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्ववार्ता) राजस्थान हाईकोर्ट से दुष्कर्म मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद आसाराम मंगलवार (14 जनवरी) देर रात भगत की कोठी (जोधपुर) स्थित आरोग्यम अस्पताल से निकलकर पालमपुर स्थित अपने आश्रम पहुंच गए। गांव (जोधपुर). इस बीच, अस्पताल के बाहर आसाराम के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। समर्थकों ने आसाराम को फूलमालाओं से लाद दिया। आसाराम रात करीब साढ़े दस बजे अपने आश्रम पहुंचे। यहां भी भक्तों ने पटाखे फोड़कर आसाराम का स्वागत किया। रात 11 बजे आसाराम एकांतवास में चले गए।
आसाराम के खिलाफ गांधीनगर, गुजरात और जोधपुर, राजस्थान में बलात्कार के मामले दर्ज हैं। दोनों मामलों में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्हें गुजरात मामले में 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद उन्हें 14 जनवरी को जोधपुर मामले में भी जमानत मिल गई थी। आसाराम 75 दिनों से बाहर हैं। स्वास्थ्य कारणों से 11 साल, 4 महीने और 12 दिन बाद उन्हें अदालत से अंतरिम जमानत के रूप में आंशिक राहत मिली है। मंगलवार को अदालत ने आसाराम की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी थी।