New Zealand के इस आतिशी बल्लेबाज की हुई बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में एंट्री
चंडीगढ़, 29 जनवरी,(विश्ववार्ता) New Zealand के आतिशी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का बल्ला भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में बुधवार को खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में नहीं चला। ग्लेन 24 रन की छोटी सी पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट गए। कुलदीप यादव ने उनका शिकार किया।
अपनी इस छोटी से पारी के दौरान फिलिप्स ने बल्लेबाजों के एक स्पेशल क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया। ग्लेन फिलिप्स ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 16 गेंद में 24 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। विशाखापट्टनम में खेली पारी के दौरान छक्का जड़ते ही फिलिप्स अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। New Zealand
100 छक्के जड़ने वाले ग्लेन फिलिप्स दुनिया के 24वें खिलाड़ी हैं। 9 देश के 24 खिलाड़ी ही इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के 5, वेस्टइंडीज-भारत के 4-4, न्यूजीलैंड के 3, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के 2-2, आयरलैंड और जिंबाब्वे के एक-एक बल्लेबाज शामिल हैं। New Zealand
अधिक समाचार पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: www.wishavwarta.in























