विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने बाद भाजपा सरकार के गठन की तैयारियां शुरू
मंत्रिमंडल में ये चेहरे हो सकते हैं शामिल
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो शनिवार को दशहरे के दिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा जाएगा। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा।
वैसे तो पार्टी हाईकमान की ओर से नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने की हरी झंडी दी जा चुकी है। भाजपा के प्रभारी धमेंद्र प्रधान, सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पूर्व सीएम मनोहर लाल के आवास पर बैठक की। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम सैनी से बातचीत भी की।
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस, भारत के समाज को कमजोर करके, भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है। इसलिए वो अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं, लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने का प्रयास हुआ, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं।