Punjab, Haryana सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में
मौसम विभाग ने पंजाब में लगातार 3 दिन बारिश का किया अलर्ट जारी
चंडीगढ़, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, पंजाब तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। शीतलहर के साथ-साथ अब घना कोहरा भी कई राज्यों के लिए आफत बन गया है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण इंसान को इंसान तक नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश के होने की बात कही है। ऐसे में दिल्ली में से लेकर यूपी-बिहार तक चल रही शीतलहर और भी ज्यादा भयानक रूप ले सकती है।
पंजाब में जारी कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर बारिश होगी। मौसम विभाग ने पंजाब में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से बठिंडा, मोगा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. अमृतसर और पठानकोट में दृश्यता शून्य हो गई और सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। धूप नहीं निकलने से लोग दिन में भी ठंड से कांप रहे हैं और तापमान गिर रहा है।
आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। पहले ही जारी कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कई राज्यों के लिए बारिश का अल4ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।