Punjab News: सुखबीर पर हमला करने वाले आरोपी नारायण चौडा को आज किया जायेगा जिला कोर्ट मे पेश
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ को आज अमृतसर की जिला कोर्ट पेश किया जायेगा।
हमलावर का नाम नारायण सिंह चौड़ा है, जो बब्बर खालसा संगठन से जुड़ा हुआ है और चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल ब्रेक कांड का मुख्य आरोपी भी है।नारायण सिंह चौड़ा पर पाकिस्तान से हथियारों की बड़ी खेप लाने का भी आरोप है। उस पर करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पाकिस्तान में रहकर उसने गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी थी, जो उसकी आतंकवादी गतिविधियों को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर सहित पांच वरिष्ठ अधिकारी इस जांच टीम में शामिल हैं।