बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने की अक्षय की तारीफ
कर दी हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर से तुलना
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे महान एक्टर हुए हैं. इन्हीं एक्टर में से एक रहे हैं मार्लन ब्रैंडो. उन्होंने अपने करियर में जो रोल्स प्ले किए आज भी लोग उसे देखकर सीखते हैं. अब उन्हीं मार्लन ब्रैंडो से बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की तुलना कर दी है. नाना पाटेकर ने बताया कि वेलकम फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने देखा था कि कैसे अक्षय कुमार अपने डायलॉग्स पढ़ने के लिए लाइन्स बोर्ड में लिखकर रखते थे और उन्हें पढ़ते थे. पढ़कर डायलॉग्स को कम समय में चेहरे में इमोशन लाना इतना आसान नहीं होता है. अक्षय ने इसपर मास्टरी कर ली है. नाना ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. अक्षय ऐसा करते हैं तो वे महान एक्टर हैं.
नाना पाटेकर ने इसी प्रकरण को जोड़ते हुए मार्लन ब्रैंडो से अक्षय कुमार की तुलना की. गॉडफादर जैसी फिल्म का हिस्सा रहे मार्लन ब्रैंडो को सिनेमा के इतिहास के दुनिया के सबसे महान कलाकारों में से एक माना जाता है.