म्यांमार में भूकंप से तबाही के बीच देर रात फिर फिर डोली धरती
डरे हुए लोग घरों से भागे
अब तक इतने लोग मौत के काल मे समा चुके है, भारत ने भेजी राहत सामग्री
भीषण भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड में आपातकाल की घोषणा
चंडीगढ़, 29 मार्च (विश्व वार्ता) म्यांमार में देर रात एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डराया। यहां शुक्रवार देर रात 23.56 पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। इससे पहले म्यांमार में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से पहले दिन में लगातार दो बार आए भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देश थाईलैंड में भी तबाही मच गई. यहां तक भारत के कई राज्यों में भी झटके महसूस किए गए।
भीषण भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। बैंकॉक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। बैंकॉक में स्टॉक एक्सचेंज ने कारोबार स्थगित कर दिया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें हिल गईं। बहुमंजिला इमारतें ताश की पत्तों की तरह भरभराकर धराशाई हो गईं। म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई, जबकि 730 लोग घायल हो गए। हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर रहा है। लोग मलबों में अपनों की तलाश कर रहे हैं। भूकंप के चलते म्यांमार में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।