Meva Singh बने एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के संगठन मंत्री नियुक्त
सुमन भटनागर सलाहकार बोर्ड के सदस्य बने
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता): मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने एमडब्लयूबी उत्तर भारत के संगठन मंत्री पद पर मेवा सिंह राणा की नियुक्ति की है। एमडब्ल्यूबी की कोर कमेटी की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है।
चंद्रशेखऱ धरणी ने बताया कि आने वाले दिनों में यह कमेटी हरियाणा के सभी 22 जिलों में भी समीक्षा करेगी और जो जिला अध्यक्ष निष्क्रिय भूमिका में है, उनका फेरबदल भी रिपोर्ट आने के बाद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था के सलाहकार मंडल में भी विस्तार किया गया है और वरिष्ठ पत्रकार सुमन भटनागर (अंबाला) को सलाहकार मंडल का सदस्य बनाया गया है।
कुरुक्षेत्र जिला के मूलरूप से रहने वाले मेवा सिंह राणा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर व दिल्ली के संगठनों की आगामी एक माह में समीक्षा करेंगे और संगठन को इन प्रदेशों में और मजबूती के साथ कैसे संचालित किया जाए, पर अपनी रिपोर्ट देंगे। चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मेवा सिंह राणा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम भी गठित की गई है, जिसमें दीपक मिगलानी (पानीपत), विशाल सूद (शिमला), संजीव शर्मा (दिल्ली) तथा तारा ठाकुर (पंचकूला) को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा में पत्रकारों के दुर्घटना जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस को रिन्यू होने वाले हैं, वह भी एमडब्ल्यूबी के द्वारा रिन्यू करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा के 780 के करीब पत्रकारों के जीवन दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पिछले 4 साल से एमडब्ल्यूबी करवा रही है और उन्हें हर साल रिन्यू करवाया जाता है। इसके लिए किसी भी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। संस्था की ओर से खुद ही इसका भुगतान अपने स्तर पर किया जाता है।