Big Breaking,news, पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र की मौत को लेकर आई बडी खबर सामने
पुलिस ने इतने आरोपियों को दबोचा
जानिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ़, 20 नवंबर (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सूत्रो के हवाले से आ रही है कि पंजाब विश्वविद्यालय के बॉयज होस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में युवक की मौत का मामला अब गैर इरादतन हत्या में तब्दील हो गया है। कुल्लू से आए मृतक के परिजनों ने कल रात व सुबह भी हत्या के आरोप लगाए थे। मृतक का पोस्टमार्टम आज डाक्टरों के बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर-11 थाने में गैर इरादतन हत्या सहित सबूत खुर्द बुर्द करने व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुल्लू के ही रहने वाले दो आरोपियों आर्यन व परीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि तीन युवकों ने रात में ड्रग्स ली और विकास की ओवरडोज होने के कारण मौत हुई है। विकास ने हॉस्टल के कमरा नंबर-93 में कुल्लू निवासी आर्यन प्रभात और परीक्षित कौशल के साथ नशा किया था।
बतां दे कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी 26 वर्षीय विकास सोमवार को चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट में सेकेंड ईयर में पढऩे वाले अपने एक दोस्त प्रणव को मिलने के लिए आया था।
वह पीयू के हॉस्टल नंबर-7 में कमरा नंबर-93 में अपने दोस्त व अन्य युवकों के साथ रूका था। इन युवकों ने देर रात तक कमरे मे एक साथ शराब पी और फिर सो गए। लेकिन मंगलवार सुबह विकास उठा ही नहीं। उसके दोस्त उसे उठाने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब विकास नहीं उठा तो सभी युवक उसे सेक्टर-16 अस्पताल में ले गए। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डाक्टर ने मामला मौत से जुड़ा होने के कारण इसका रुक्का काटा और अस्पताल चौकी से इसकी सूचना पुलिस को दी गई।