Punjab Breaking: Ludhiana नगर निगम के मेयर का पद महिला सदस्य के लिए आरक्षित
अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा और पटियाला के लिए लिया गया बड़ा फैसला
पढिये अधिसूचना
21 दिसंबर को हुए थे नगर निगम चुनाव
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता): पंजाब में 21 दिसंबर को पांच नगर निगमों जालंधर, अमृतसर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला में चुनाव हुए थे। पंजाब सरकार ने चुनाव के बाद मेयर पद के आरक्षण को लेकर एक पत्र साझा किया है.
बता दें कि नगर निगम, लुधियाना के मेयर का पद महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होगा, जबकि शेष 4 नगर निगमों जालंधर, अमृतसर, फगवाड़ा और पटियाला में मेयर के पद सामान्य (खुले) होंगे।