IPL-2025 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला
चंडीगढ़, 31 मार्च (विश्व वार्ता) IPL के 18वें सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम जहां सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरेगी, वहीं कोलकाता टीम अपने विजय रथ को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल सत्र की शुरुआत लगातार हार के साथ करना कोई नई बात नहीं है। टीम को अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 मैच में हार झेलनी पड़ी है। टूर्नामैंट में हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली यह टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एकजुट होकर खेलने के लिए जानी जाती है लेकिन अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए मुंबई को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन और बल्लेबाजों से निरंतरता की आवश्यकता होगी, विशेषकर तब जब उनके पास निचले क्रम में विशेषज्ञ फिनिशर की कमी है।
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति मुंबई इंडियंस को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और रीस टॉपले के साथ अपने वांछित नए गेंद के आक्रमण को उतारने से रोकेगी।