Big,breking,news: पंजाब मे आप सांसद के घर ED की बडी रेड
आवास समेत कई ठिकानों पर एजेंसी की ताबड़तोड़ छापेमारी
ईडी की रेड को लेकर आप सांसद संजीव अरोड़ा का बडा बयान आया सामने
पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया सहित आप नेताओं ने की कडी निंदा
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (विश्ववार्ता) पंजाब मे आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोडा के घर पर ईडी ने आज ताबडतोड छापेमारी की। पंजाब में सोमवार सुबह-सुबह आप राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर रेड की है। लुधियाना स्थित आवास समेत अरोड़ा के कई ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है।
बताया जा रहा है कि, जालंधर और दिल्ली में भी संजीव अरोड़ा और उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वहीं संजय अरोड़ा पर ईडी की यह कार्रवाई जमीन धोखाधड़ी मामले को लेकर हो रही है। अरोड़ा पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप है। ईडी ने अरोड़ा पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
ईडी की रेड को लेकर आप राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने अपना बयान जारी किया है। अरोड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, ईडी के तलाशी अभियान के कारण के बारे मुझे स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन मैं एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकूँ।
आप राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर श्वष्ठ की छापेमारी कार्रवाई से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भडक़ उठे हैं। सिसोदिया ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आज फिर मोदीजी ने अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है। जिसके बाद सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी द्वारा रेड की जा रही है।
https://x.com/MP_SanjeevArora/status/1843148911411941506?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843148911411941506%7Ctwgr%5E5493e75c97f2375d3b4b5f11133aedbcb20c2942%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.arthparkash.com%2Fed-raids-punjab-aap-rajya-sabha-mp-sanjeev-arora-residence-with-other-locations
https://x.com/msisodia/status/1843135895160893636?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843135895160893636%7Ctwgr%5E5493e75c97f2375d3b4b5f11133aedbcb20c2942%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.arthparkash.com%2Fed-raids-punjab-aap-rajya-sabha-mp-sanjeev-arora-residence-with-other-locations