Police ने मार गिराया मोस्टवांटेड अपराधी
STF का एक जवान भी घायल
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता) बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुद गांव में हुई है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। कुख्यात अपराधी मनीष यादव के खिलाफ अलग- अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मार गिराया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक एसटीएफ का जवान भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक घायल जवान अब खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।