PM Modi आज AI पर शिखर सम्मेलन में शरीक होंगे
चंडीगढ, 11 फरवरी: (विश्ववार्ता) फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे PM नरेंद्र मोदी आज एआई पर शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। भारत इस एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता कर रहा है, जिसे वाणिज्य-उद्योग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फ्रांस-भारत के अध्यक्ष कौमार आनंद ने मील का पत्थर करार दिया है। आनंद ने एआई के बढ़ते जियोपॉलिटिकल महत्व और ग्लोबल गवर्नेंस, सिक्योरिटी और वर्कफोर्स डेवलपमेंट पर इसके असर को समझाया।
उन्होंने कहा, भारत-फ्रांस में व्यापार 20 अरब डॉलर से कम रहा है जो पहले 15-18 अरब डॉलर हुआ करता था। लेकिन अब, जबकि भारत इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता कर रहा है तब यह तकनीकी नजरिये से सियासी व जियो-पॉलिटिक्स एजेंडे से भी अहम हो सकता है। अब हमारे पास पहले की तुलना में अधिक बेहतर एआई तकनीक है। कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस व चीनी उपप्रधानमंत्री झांग गुओकिंग सहित शीर्ष नेता शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।