पीएम मोदी ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा
नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर लिए कई अहम फैसले
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्ववार्ता) नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2021-22 से 2025-26 तक 69,515.71 करोड़ रुपये के समग्र परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी।
पीएम फसल बीमा योजना पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “किसानों को 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग पर डीएपी मिलता रहेगा, जिसकी कीमत अन्य देशों में 3,000 रुपये से अधिक है।
द्र सरकार ने डीएपी (डायअमोनियम फास्फेट) उर्वरक बनाने वाली कंपनियों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है। भारत में डीएपी की मांग बहुत अधिक है, लेकिन इसके कच्चे माल का आयात कई देशों से किया जाता है, जिनमें चीन, सऊदी अरब और मोरक्को प्रमुख हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण डीएपी की लागत बढ़ी है, जिससे किसानों को महंगे उर्वरक मिल रहे हैं। वहीं अब सरकार ने किसानों को एक बड़ी राहत दी है, सरकार ने डीएपी खाद पर 3,850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया है। जिसके बाद अब 50 किलो DAP की पैकिंग किसानों को 1350 रुपए में दी जाएगी। इससे किसानों को उर्वरक की कीमतों में कमी आएगी और उनकी खेती के खर्च में राहत मिलेगी। यह कदम सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
- सरकार ने कंपनियों को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है ताकि उर्वरक की कीमतों को स्थिर रखा जा सके और किसानों को राहत मिले।
- यह पैकेज 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा, जिससे अगले कुछ वर्षों तक किसानों को महंगे उर्वरकों से राहत मिलेगी और उनकी उत्पादन लागत में कमी आएगी।