Punjab सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइड लाइन
मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दी जानकारी
अभिभावको से की यह खास अपील
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार प्लेवे स्कूलों लिए नई पॉलिसी लागू करने जा रही है। यह जानकारी डॉ. बलजीत कौर ने दी है । जिसमें प्लेवे स्कूलों की चारदिवारी से लेकर टीचर तक की गाइड लाइन तय की गई हैं। विभाग की तरफ़ से स्कूलों मॉनिटरिंग की जाएगी यह जानकारी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने पेरेंट्स से अपील की कि वे बच्चों को इन स्कूलों में दाखिल करवाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि स्कूल रजिस्टर है या नहीं, और इसके लिए जानकारी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। पंजाब में 3 से 6 साल के बच्चों की संख्या लगभग 40 हजार है, जिन्हें इस पॉलिसी से लाभ होगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही यह स्पष्ट होगा कि राज्य में कितने प्लेवे स्कूल हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और एक कमरे में चलने वाले प्लेवे स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। पहले जहां सरकार का नियंत्रण सिर्फ आंगनवाड़ी केंद्रों पर था, अब सभी प्लेवे सेंटरों को कवर किया जाएगा।