Weather News: पहाडो मे बर्फबारी से मैदानी इलाको मे बढी सर्दी
इस तारिख को बनेंगे बारिश के हालात सताएगी सर्दी
रात के बाद दिन में भी सताएगा जाड़ा
चंडीगढ़, 6 दिसंबर (विश्ववार्ता) पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से पंजाब, हरियाणा व ट्राईसिटी में ठिठुरन बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान तापमान लुढक़कर 9 डिग्री पर पहुंच गया जबकि दोपहर में चटक धूप से अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, नवंबर के बाद सर्दी ने दिसंबर के शुरू होते ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार रात से ही कोहरा छाना शुरू हो जाएगा जो शुक्रवार और शनिवार को शहर में और घना हो जाएगा। इस बीच न्यूनतम तापमान और लुढकने से लोगों को जाड़े से चैंन नहीं मिलेगा। रविवार को आसमान साफ होगा और धूप खिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सर्दी बेहाल करेगी। फिर 11 दिसंबर को बारिश होने और अधिकतम तापमान के लुढकर 23 या 24 डिग्री के आसपास होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 7 डिग्री पर पहुंचने के आसार हैं।
पंचकूला और इसके आसपास इलाकों में दिसंबर की शुरुआत चटक धूप से हुई है जबकि नवंबर में प्रदूषण से छाए कोहरे नेे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर में ठंड अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर देगी। इन दिनों निकली चटक धूप का लोग जमकर नजारा लूट रहे हैं। इस सुहावने मौसम में लोग चंडीगढ़ में सुखना लेक, पंचकूला में मोरनी की पहाडिय़ों के अलावा बाजारों में चहलकदमी कर आनंद ले रहे हैं।