Punjab News: अकाली दल में भर्ती के लिए 7 सदस्यीय कमेटी की बैठक आज
क्या हरजिंदर सिंह धामी बैठक में भाग लेंगे ?
चंडीगढ़, 18 फरवरी (विश्व वार्ता) पंजाब: शिरोमणि अकाली दल में भर्ती अभियान के लिए गठित 7 सदस्यीय समिति की आज पटियाला में बैठक होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा इंस्टीट्यूट, बहादुरगढ़, पटियाला में निर्धारित की गई है।
बैठक में हरजिंदर सिंह धामी के शामिल होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। धामी 7 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने जत्थेदार से खुद को कमेटी से हटाने की अपील की है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या धामी आज की बैठक में शामिल होंगे?